लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को अपनी नई पार्टी कार्यालय में गृह प्रवेश किया. इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां, जमुई सांसद अरुण भारती और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. चिराग की मां ने खुशी जताते हुए कहा कि पहले वह अपने पति के साथ इस दफ्तर में आती थीं, और अब बेटे के साथ आई हैं. चिराग पासवान की मां, रीना पासवान ने इस दौरान पशुपति कुमार पारस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों तक पारस ने उन्हें दफ्तर में प्रवेश नहीं करने दिया. चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की 225 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान के विचारों को आगे बढ़ाने का यह एक महत्वपूर्ण मौका है.