Chhath 2023: आज बिहार में लाखों लोग छठ का त्योहार मना रहे हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है. शनिवार की शाम छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्हें अर्ध्य दिया और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत हुई. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अन्न-जल ग्रहण करेंगे. छठ पूजा के मौके पर सीएम नीतीश कुमार गंगा नदी में छठ पूजा महोत्सव में शामिल हुए.