देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि यह उनके सामंतवादी मानसिकता का परिचायक है. जब वे सांसद है तो क्षेत्र, धर्म, जाति से लोगों के बीच विभेद नहीं कर सकते. लेकिन यह बहुत गलत है कि पढ़े लिखे होकर देवेश चंद्र ठाकुर छोटी सोच की बात करते हैं. उन्हें बोलने से पहले हजार बार सोचना चाहिए. वहीं भाजपा नेता ने देवेश चंद्र ठाकुर को देश के जिम्मेदार नेता बताया. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उनके अंदर जो दर्द है वह इनके बयान से झलका है. वे ठीक कह रहे हैं कि चाय नाश्ता कराइए लेकिन उनका काम नहीं कीजिए. काम कराने सब आते हैं लेकिन जब वोट देने की बात होती है तो जाति संप्रदाय को देखते हैं. इससे ऊपर नहीं उठ पाते हैं, यह ठीक नहीं है. इसलिए देवेश चंद्र ठाकुर ने सही कहा है.