कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर जेडीयू की नजर कांग्रेस पर है तो कांग्रेस की भी नजर जेडीयू पर है. अगर कोई किसी को तोड़ने की कोशिश करेगा तो सामने वाला चुप नहीं बैठेगा. अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की एजेंसियों के दबाव में पाला बदला है. अखिलेश सिंह ने दावा किया कि फ्लोर टेस्ट से पता चल जाएगा कि कौन सा विधायक असल में किस पार्टी के संपर्क में था. अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं होगा, लेकिन नये लोग कांग्रेस में जरूर आयेंगे.