रभंगा के लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल अब एम्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दो दिन पहले ही शोभन बाईपास के पास जमीन का सर्वे शुरू हुआ था. वहीं अब एम्स निर्माण का ठेका भी मिल गया है. आपको बता दें की यह बिहार का दूसरा एम्स होगा. सरकारी कंपनी NBCC की सहायक कंपनी HSCC को दरभंगा में AIIMS बनाने का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 1,261 करोड़ रुपये होगी, और इसे केंद्र सरकार पूरी तरह से वित्त पोषित करेगी. 182 एकड़ जमीन पर बनने वाला ये संस्थान बिहार के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित हो सकता है.