रांची: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि घुसपैठिये पहले असम और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करते हैं और फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते हैं. उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह घुसपैठियों की पहचान करे और उन्हें डिपोर्ट करे. हिमंता बिस्वा सरमा ने जोर देकर कहा कि यह केंद्र सरकार का काम नहीं है, बल्कि राज्य सरकार का कर्तव्य है. उन्होंने असम में इस काम को नियमित रूप से करने की बात कही. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है और दिल्ली से उम्मीद कर रही है, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस काम को भाजपा सरकार निभाने के लिए तैयार है.