रांची: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने जनसांख्यिकी में हो रहे बदलाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि असम में मुस्लिम जनसंख्या आज 40% तक पहुंच गई है, जबकि 1951 में यह केवल 12% थी. इस बदलाव के कारण राज्य के कई जिलों पर नियंत्रण खो गया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने जोर देकर कहा कि यह उनके लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि जीवन और मृत्यु का सवाल है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.