भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रन से हरा दिया. जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 427 पारियों में कुल 477 छक्के लगाए.