जिले के बरियारपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर पूजा कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रील बनाने की शौकीन बरियारपुर थाने में पदस्थापित एसआई पूजा कुमारी को अपने काम से ज्यादा रील बनाने की चिंता रहती है. ये महिला पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिस की वर्दी पहनने के अलावा पेट्रोलिंग और ऑफिस के काम के दौरान अपने मोबाइल फोन से रील बनाकर इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो अपलोड करती हैं. इन महिला पुलिस अधिकारियों के इतने फॉलोअर्स हैं कि अगर ये कोई भी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो उन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट और बयान भी लिखते हैं. वहीं इस महिला पुलिस अधिकारी के इंस्टाग्राम पर सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, रील बनाने वाले लोग पुलिस अधिकारी के सामने सड़क पर वाहनों के जाम और थाने में लंबित मामले पर ध्यान दिए बिना रील बनाने का शौक रखते हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऋषिकुन्नु सहित वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान एसआई महिला पुलिस अधिकारी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन थमाकर जगह-जगह रील बनवाकर सोशल मीडिया पर डाल देती है, जो जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के लिए गैरकानूनी है. मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जाला रेड्डी ने कहा कि उन्हें भी ऐसी सूचना मिली है. फिलहाल वह पिछले 5 महीने से ट्रेनिंग में बरियारपुर थाने में तैनात हैं. महिला इंस्पेक्टर को समझाया गया है कि पुलिस की ड्रेस में रील बनाना गलत है. कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि यह मुंगेर जिले का पहला मामला है जो किसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया है और उन्हें समझाया गया है.