झूलन गोस्वामी ने सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वह अपना आखिरी मैच 24 सितंबर को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेलेंगी. झूलन गोस्वामी को चकड़ा एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. झूलन गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में की थी. 19 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया. झूलन गोस्वामी ने 6 जनवरी 2002 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. 20 साल के करियर में, झूलन ने 281 मैच खेले और उनके नाम 352 विकेट हैं.