गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ हुए व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन बिना राय लिए ही उनके कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया और उन्हें त्यागपत्र देने के लिए मजबूर कर दिया गया. मांझी ने इसे सोरेन का अपमान बताया और कहा कि इस स्थिति में चंपई सोरेन ने सही विकल्प चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि सोरेन के साथ जिस प्रकार का व्यवहार हुआ, वह अनुचित था. मांझी का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.