राजद नेता कारी साहेब ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर तीखा हमला बोला है. कारी साहेब ने कहा कि ललन सिंह "सड़कछाप नेता" हैं और उनकी इज्जत ब्रह्मर्षि समाज में भी नहीं है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार के पैरों में ब्रह्मर्षि समाज की इज्जत गिरवी रख दी है और अब वह समाज उन्हें सम्मान नहीं देता. यह बयान उस समय आया जब ललन सिंह ने जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मुसलमानों के वोट को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कारी साहेब ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा जेडीयू को खत्म करने में जुटी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि कारी साहेब की टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत राय हैं. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने ललन सिंह के कद को लेकर विरोधी नेताओं पर सवाल उठाए.