मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच 8 महीने बाद मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में मुलाकात हुई. इस बैठक में सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. तेजस्वी यादव ने बताया कि इस मुलाकात में 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने पर भी विचार हुआ. लंबे समय बाद दोनों नेताओं का एक साथ आना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें कई अहम मुद्दों पर बातचीत की गई, जो बिहार की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा असर डाल सकती है.