मणिपुर में कई महीनों से जारी हिंसा ने राज्य के हालातों और केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, और कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. विपक्ष ने केंद्र सरकार को मणिपुर की स्थिति को लेकर आड़े हाथों लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति को नजरअंदाज कर मुंबई में चुनावी रणनीति बनाने को प्राथमिकता दी. साथ ही, राउत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी मणिपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एनडीए को समर्थन देकर उन्होंने मणिपुर की जनता के साथ अन्याय किया.