सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के सतौर पंचायत स्थित बिरजैन गांव में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ से घिरे एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. युवक, जिसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है, ने एक वीडियो जारी कर खुद के बाढ़ में फंसे होने की जानकारी दी और जिला प्रशासन से मदद मांगी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे युवक को निकालने की मांग जोर पकड़ रही है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और युवक को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी है. कोसी नदी के प्रलयंकारी बाढ़ ने इलाके के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है, जिससे कई लोग संकट में हैं.