Kosi river: सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड में कोसी नदी ने एक बार फिर से तबाही मचाई है. पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर रामपुर गांव के वार्ड नंबर-7 में नदी के तेज कटाव से दर्जनों घर नदी में विलीन हो गए हैं, जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों के सामने रहने और खाने-पीने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जबकि मवेशियों के लिए चारे की भी कमी हो गई है. पिछले 10 दिनों में लगभग 50 घर नदी में समा चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है. ग्रामीण अपने घरों के सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर शरण लेने को मजबूर हैं. पीड़ित परिवारों की स्थिति बेहद दयनीय है, और उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है.