Lok Sabha Election 2024 Giridih Seat: झारखंड की गिरिडीह सीट का संबंध मुगलों से रहा है. मुगल शासक अकबर ने 1556 ईस्वी में झारखंड के क्षेत्रों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद से अंग्रेजी शासन आने तक यहां मुगलों का अधिकार रहा. गिरिडीह शहर एक धार्मिक महत्व का स्थान है. यहां जैन धर्म से जुड़े कई प्रसिद्ध स्थल हैं. इसके अलावा झारखंड धाम, हरिहर धाम, लगट बाबा समाधि स्थान, दुखीय महादेव मंदिर, श्री कबीर ज्ञान मंदिर आदि मंदिर भी मौजूद हैं. देखें वीडियो.