खबर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर से है, जहां आर्यनगर मुहल्ला निवासी पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर प्रफुल्ल चंद्र उर्फ पप्पू ठाकुर के बेटे अमित ठाकुर ने विदेशी दुल्हन के साथ सात फेरे लिये. परिजनों के मुताबिक, अमित 2013 में दक्षिण अफ्रीका चला गया और जोहान्सबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगा. पाम मोलेनार की बेटी किम मोलेनार भी उसी कंपनी में काम करती थीं. जहां दोनों को प्यार हुआ और फिर बात शादी तक पहुंच गई. यह शादी सात समंदर पार बड़े धूमधाम से हुई. जहां सैकड़ों लोगों ने विदेशी दुल्हन को आशीर्वाद दिया. हालाँकि, दोनों के परिवारों को यह थोड़ा नागवार लगा. बाद में दोनों की खुशी के आगे माता-पिता और समाज को झुकना पड़ा. आख़िरकार, परिवार के बीच हिंदू रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी करने पर सहमति बनी. इसलिए बीते सोमवार को हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक दोनों जन्म-जन्मांतर के लिए एक-दूसरे के हो गए.