Ashok Choudhary On Bihar By-Election Result: बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणामों में एनडीए ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस नतीजे से यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल अभी भी बुलंद है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट किया है. नीतीश कुमार का न्याय और विकास का मंत्र बिहारवासियों ने पसंद किया है. अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों ने इस गठबंधन को समर्थन दिया. उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीतिक व्यापारी बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने यह संदेश दिया है कि चुनाव धन बल से नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे से जीते जाते हैं.