मोतिहारी: लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है, जिसमें व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे. जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. व्रतियों और उनके परिवारों में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने व्रतियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है, साथ ही मेडिकल टीम और स्वच्छता व्यवस्था का ध्यान भी रखा गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए अलग से निर्देश दिए हैं.