बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा(Vijay Sinha) का बयान सामने आया है. लखीसराय में एक बार फिर हुई हत्या को लेकर विजय सिन्हा ने कहा ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है अपराधियों का मनोबल लखीसराय में बढ़ गया है. एसपी से बात करके हमने त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है, इससे पहले भी लखीसराय में नरसंहार(Lakhisarai murder case) हुआ लेकिन आज तक मुख्य अभियुक्त नहीं पकड़ा गया. विजय सिन्हा ने कहा हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में विधायकों का एक टीम डीजीपी से जाकर मिलेंगे और पूरा प्रयास रहेगा की स्पेशल कमेटी गठित करके न्याय करे. वही INDIA गठबंधन की बैठक से कई नेताओं के किनारा करने को लेकर विजय सिन्हा ने कहा डूबते हुए नाव में जो बैठेंगे उनका भी डूबना तय है. INDIA गठबंधन किनका गठबंधन था, पहले से 7 दलों का गठबंधन तो बिहार में था और सातों दल मिलकर के जब बीजेपी(BJP) सत्ता से बाहर आई 3 उपचुनाव हुआ बीजेपी जीत गई महागठबंधन हार गया तो इनके गठबंधन का रिजल्ट जनता पहले ही आउट कर दी है। विजय सिन्हा ने कहा जनता मुक्ति चाहता है और ये आभास इन लोगों को हो गया है.