13 दिसंबर के दिन हुए संसद भवन में गैस से हमला का चश्मदीद गवाह बने सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आज़ाद. कांग्रेस सांसद ने कहा कि घटना की जांच रिपोर्ट अभी तक उन्हें नही मिला है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी संसद पर हमला हुई थी तो बाजपेयी के द्वारा फ्लोर में आकर चर्चा की थी. लेकिन मौजूदा सरकार से सदन में घटना की चर्चा करने का मांग किया गया तो जिन सांसदों ने इस पर सवाल उठाया उन्हें निलंबित कर दिया गया. डॉ मुहम्मद जावेद आज़ाद ने कहा कि कुछ सांसद जो सदन में मौजूद भी नहीं थे, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया. जावेद आज़ाद ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि इनके अंदर इतना काबिलियत नही की हिंदुस्तान की गृह मंत्रालय को चला सकें. सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आज़ाद ने अभिलंब इस्तीफा देने का मांग किया.