देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक, पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. यहां बैग स्कैनिंग मशीनें, व्हीकल स्कैनर और मेटल डिटेक्टर या तो लगे ही नहीं हैं या कई महीनों से खराब पड़े हैं. प्रतिदिन लगभग 2 लाख यात्री यहां से यात्रा करते हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. यात्रियों का कहना है कि उनकी कभी भी चेकिंग नहीं होती, बस टिकट चेक किया जाता है. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल की संख्या भी अपर्याप्त है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इस लापरवाही से किसी भी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.