Prashant Kishor Jan Suraaj Politics: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर अब से थोड़ी देर बाद अपने जन सुराज आंदोलन को एक पार्टी की शक्ल देने वाले हैं. इसके लिए पीके ने काफी मेहनत की है. उन्होंने पिछले ढाई साल में 17 जिलों में करीब 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा निकाली है और करीब 5500 गांवों का भ्रमण किया है. अगर कहें कि पीके ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की है, तो यह गलत नहीं होगा. अब उनकी मेहनत को मूर्त रूप देने का वक्त आ गया है. आज सुबह 11 बजे से पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर एक विशाल जलसा होने जा रहा है, जिसके मंच पर प्रशांत किशोर अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशांत किशोर की नई पार्टी के अध्यक्ष कौन होंगे? देखें वीडियो.