जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल कुर्सी बचाने में लगे हैं और भाजपा उनकी सरकार को बनाए रखने में मजबूर है. प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार की ताकत से केंद्र में सरकार चल रही है, लेकिन नीतीश कुमार राज्य में उद्योग लगाने की मांग नहीं कर रहे हैं. किशोर ने बिहार के विकास में हो रही कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के हर जिले में फैक्ट्री लगनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. उन्होंने भविष्यवाणी की कि बिहार की जनता आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने का सबक सिखाएगी.