तेजस्वी यादव ने बिहार हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की लगभाग 118 जगह शोभा यात्रा निकली गयी और हिंसा सिर्फ दो जगह हुआ. उन्होंने कहा की इसपर कठोर से कठोर कार्यवाही सरकार करेगी. तेजस्वी यादव ने करी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार रहे या न रहे शांति कायम रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है. पहले तमिलनाडु से करवाया गया और अब कुछ लोग गुजरात से आये है यहाँ बाते बना रहे है और जहा जा रहे है वही दंगा हो रहा है. ये धरती महत्मा गाँधी जी की धरती है, महत्मा बुद्ध की धरती है, बिहार हमेशा अमन चेन को आगे करता आया है. इन लोगो को अमन चेन से कोई मतलब नहीं है. भाजपा को बस सरकार बनाने से मतलब है. ऐसे नहीं तो वैसे खरीद के बना लेते है.