राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की जा रही है. वहीं जो भी विपक्ष दल हैं, वे एक साथ रहें. मीडिया में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया की बैठक में जायेंगे. तो जिसे भी निमंत्रण मिला है, वह पार्टी जायेगा. अगर निमंत्रण मिला है तो पार्टी विचार करेगी और जाएगी भी. लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्हें अपना फैसला लेना है.