बिहार के चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के बीच दरभंगा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से पीएम का कार्यक्रम यहां रखा गया है। मृत्युंजय तिवारी का दावा है कि दरभंगा में एम्स की स्थापना के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लगातार प्रयास किए, और अब इस परियोजना को मूर्त रूप मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी उम्मीदवार इन उपचुनावों में जीत हासिल करेंगे। साथ ही, तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को बिहार सिर्फ चुनाव के समय ही याद आता है।महागठबंधन और एनडीए के बीच इस कार्यक्रम को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ती नजर आ रही है।