खबर रोहतास जिले से है. जहां तिलौथू के तुतला भवानी स्थित जलप्रपात का आज विकराल रूप देखने को मिला. बता दें कि कैमूर पहाड़ी की चोटी पर हुई मूसलाधार बारिश के कारण झरने का बहाव अचानक काफी बढ़ गया. जिसके कारण तुतला-भवानी देवी स्थान पर दर्शन करने गये श्रद्धालुओं को रोक दिया गया. पानी का बहाव काफी तेज हो गया है, जिसके कारण लोगों को झरने के कुंड में नहाने से भी रोक दिया गया है. बता दें कि तिलौथू में तुतला भवानी झरना है. जहां बरसात के मौसम में 4 महीने तक झरना गिरता रहता है. जिसका विहंगम दृश्य उभरकर सामने आया है. लेकिन आज अचानक जब झरने का रौद्र रूप दिखा तो आसपास के लोग भाग खड़े हुए. आप भी देखिए तुतला भवानी के झरने का ये रौद्र रूप.