बिहार में शिक्षा विभाग एक बार फिर से चर्चा में है, इस बार सोनो प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय रक्तरोहनिया के प्रभारी नंदकिशोर पासवान द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है. बिहार सरकार ने निर्देश दिया है कि स्कूल रविवार को बंद रहेंगे, लेकिन यहां शुक्रवार को स्कूल बंद कर रविवार को खोला जा रहा है. छात्रा मुस्कान कुमारी ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल प्रभारी ने कोई ध्यान नहीं दिया. प्रभारी का तर्क है कि विभाग के सिस्टम में ही खामी है, क्योंकि उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की बात कही है.