बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आधी बातें याद नहीं रहती हैं. जिस तरह से उन्होंने सदन में बातें कही हैं उसके बाद भी उन्हें शर्म नहीं आती तो क्या कहा जा सकता है. विशेष राज्य के दर्जे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के आने के बाद सरकार किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकती. लेकिन आप कोई काम नहीं करना चाहते. 18 साल हो गए, आप कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे? सरकार में दोनों भाई 33 साल से हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं है, उद्योग के लिए जमीन नहीं है, सड़क बनाने के लिए जमीन नहीं है. एक ही सड़क का पांच बार उद्घाटन कर रहे हैं. यही नीतीश कुमार का विजन है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का सम्मान बचाना चाहिए. नीतीश कुमार बिहार के गौरवशाली इतिहास को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. वहीं लखीसराय घटना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लखीसराय में अपराधियों की सांठगांठ के कारण यह काम हुआ है. यह काम भूमाफिया और रेत माफिया के गठजोड़ ने किया है. जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष पर सीधा आरोप है. सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?