पटना: जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी के विस्तार और 2025 के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद, अब 2025 में भी महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना है. संजय झा ने झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही. संजय झा ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए भी बात की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी इस मुद्दे पर काम चल रहा है. वहीं उन्होंने पार्टी के संकल्प को पूरा करने के लिए विशेष योजनाओं की मांग की.