Satish Kaushik : अभिनेत्री नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए प्रेग्नेंट हो गई थी. विवियन के साथ नीना की शादी होनी मुश्किल थी. उस तनाव के समय में सतीश कौशिक नीना का सहारा बने. नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में इस बारे में खुलासा किया था. सतीश ने गर्भवती नीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था.