पटना: बिहार विधानसभा का सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. विपक्ष ने अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की घोषणा की है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, "हर व्यक्ति सहमा और डरा हुआ है. हम सरकार को भागने नहीं देंगे, उन्हें जवाब देना होगा." शक्ति यादव ने आगे कहा, "सरकार बैकफुट पर है और कोई काम नहीं हो रहा है. वर्तमान नायक अचेत और थके हुए हैं. हम बिहार के हित में हर सवाल उठाएंगे." विपक्ष का मानना है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है. विधानसभा सत्र के दौरान इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.