Chaiti Chhath 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथ को छठ पर्व मनाने की परंपरा है. चैती छठ भी कार्तिक मास वाली छठ पर्व की तरह ही मनाई जाती है. इस छठ की भी शुरुआत नहाय खाय से होती है. फिर दूसरे दिन खरना, उसके बाद तीसरे दिन संध्या अर्घ्य. तो वहीं, चौथे दिन सुबह के वक्त उगते हुई सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत संपन्न होता है. आज चैती छठ का दूसरा दिन है. आज व्रती खरना की तैयारी करेंगी. लिहाजा, छठ पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. छठ पूजा को लेकर दुकानें सज चुकी हैं. देखें वीडियो.