सीवान में मारवाड़ी समाज द्वारा श्री खाटू श्याम की शोभा यात्रा निकाली गयी. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम ध्वज पद यात्रा निकाली. यात्रा में खाटू श्याम बाबा की झांकी निकाली गई, वहीं विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं हाथों में झंडे लेकर चलीं. यात्रा जयप्रकाश नगर से नया बाजार, बबुनिया रोड होते हुए राधे कृष्ण मंदिर कचहरी रोड पहुंची. जहां श्रीकृष्ण की स्तुति व दर्शन के साथ यात्रा का समापन किया गया. यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु हाथों में काले झंडे लेकर राधे कृष्ण मंदिर पहुंचे. श्री खाटूश्याम सेवक मंडल सीवान के सदस्य ने बताया कि पैदल यात्रा कर श्याम बाबा को निशान चढ़ाने से श्याम बाबा जल्द प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. श्याम बाबा को उनके शीश दान के महान त्याग के लिए एक निशान से सम्मानित किया जाता है. यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की विजय के लिए भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया था.