Sukhdev Singh Gogamedi Murder Update: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोगामेड़ी में फायरिंग के बाद उन्हें मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में हुई. दरअसल, जयपुर के श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सुखदेव सिंह समेत चार लोगों को गोली मारी गई. सुखदेव सिंह के अलावा उनके गनमैन को भी बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद एक राहगीर को गोली मार दी और उससे उसका स्कूटर छीन लिया. पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और इलाके में सीसीटीवी के जरिए जांच की जा रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.