टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है. भारत के लिए कप्तान केएल राहुल दूसरे ओवर में पांच गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. ईशान किशन (6), गिल (33) जबकि दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी की. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरे वनडे मैच में 26वें ओवर में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजी में ठाकुर ने 12वें ओवर में जिम्बाब्वे को दोहरा झटका दिया. शार्दुल ठाकुर ने सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए. रयान बर्ले ने 47 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी तीन विकेट आठ गेंदों में गंवाए.
~ तस्वीर स्रोत: @ZimCricketv @BCCI