पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जाति जनगणना और आरक्षण के मुद्दों पर दोहरे मापदंड अपना रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने संसद में जाति जनगणना का विरोध किया और उनका असली मकसद संविधान बदलना है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेताओं के बयान और उनकी असल नीयत में फर्क है. तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में कोई भी खुलकर जाति जनगणना और आरक्षण का विरोध नहीं कर सकता, लेकिन भाजपा इसे लेकर गंभीर नहीं है.