Aaj ka itihas 10 अगस्त : आज के दिन ही 1809 में इक्वाडोर को स्पेन से स्वतंत्रता मिली तो वहीं 1822 में सीरिया में आए भूकंप से लगभग 20,000 लोगों की मौत हो गयी तो वहीं भूकंप ने पूरे शहर को तबाह कर दिया. ये भूकंप उस समय की सबसे विनाशकारी भूकंप के रूप में माना गया. 2008 में अमरनाथ ज़मीन विवाद सुलझाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनीधिमण्डल की बैठक में उच्च न्यायालय के वर्ष 2005 के आदेश को लागू करने पर सहमति बनी, इस दिन के और इतिहास जानने के लिए देखें वीडियो.