Aaj ka itihas 5 अगस्त : इसी दिन कार्ल (कार्ल) बेंज ने 1886 में एक आधुनिक तीन पहियों वाली कार का पेटेंट कराया था जो एक वास्तविक मॉडल कार थी. वहीं आज ही के दिन चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग का जन्म हुआ था. 21 जुलाई 1969, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति बने.