Aaj ka itihas 7 अगस्त : आज के दिन ही 1606 में शेक्सपियर के नाटक मैक्बेथ का पहली बार मंचन किंग जेम्स प्रथम के लिए किया गया तो वहीं 1905 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया. 1941 में नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का निधन हुआ था और 1985 में गीत सेठी ने विश्व अमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीता. 1990 में अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की.