Aaj ka itihas 9 अगस्त : आज के दिन 1173 में दुनिया के सात अजूबों में से एक इटली के पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण शुरू हुआ तो वहीं 1831 में अमेरिका में पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन चली. 1892 में थॉमस अल्वा एडिसन ने टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया और 1910 में अल्वा फिशर ने बिजली से चलने वाली वाशिंग मशीन का पेटेंट हासिल किया. ऐसी ही कुछ खास घटनायें इस दिन दर्ज है , जानने के लिए देखें वीडियो.