भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में त्रिशाकर मधु गाने "तुझे प्यार करते करते तेरी नींद तक उड़ा दूँ आऊँ जो अपनी जिद पे तुझे क्या से क्या बना दूँ" पर लीप सिंक करती नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार पवन सिंह के साथ काम कर चुकी त्रिशाकर ने अपने डांस और अभिनय से काफी पहचान बनाई है. तीन साल पहले जब उनका एमएमएस लीक हुआ था, तब भी वे इंटरनेट पर काफी चर्चा में रही थीं. अब उनका यह नया वीडियो फिर से चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.