पटना, बिहार: UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे रद्द किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "जैसे ही लेटरल एंट्री का मुद्दा सामने आया, मैंने विभिन्न विभागों और प्रधानमंत्री से चर्चा की. विपक्ष इसे नया बताकर भ्रामक माहौल बना रहा है, जबकि कांग्रेस और विपक्षी सरकारों ने पहले भी इसे अपनाया है. आज इस भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया गया है, जिसके लिए मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हूं." चिराग पासवान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने इस फैसले से समाज का विश्वास फिर से जीता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लेटरल एंट्री का मुद्दा पहले भी उठाया गया था, लेकिन इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है.