Yogi Adityanath In Ayodhya: 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. क्योंकि इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में राम लला विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया. क्योंकि राम लला के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं.