रविवार को मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष महागठबंधन कार्यकर्ता महाभोज सम्मान समारोह में बवाल हो गया. पंडाल में अचानक इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए कि प्रवेश द्वार पर ही स्थिति बेकाबू हो गई. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रवेश द्वार पर एकत्र हो गए. जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. माहौल शांत करने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को प्रवेश द्वार से हटाया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को पीछे से पीटना शुरू कर दिया. मजदूर जमीन पर गिर पड़े. मटन खाने के लिए बने पंडाल के प्रवेश द्वार पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया. बता दें कि जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कार्यकर्ताओं के सम्मान में हर साल मटन भोज समारोह का आयोजन करते हैं. यह आयोजन पिछले 2 साल से कोरोना के चलते बंद था. इस बार इसे फिर से शुरू किया गया और पोलो मैदान में करीब 25 हजार श्रमिकों के लिए बड़ी संख्या में मटन भोज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद खुद अपने हाथों से कार्यकर्ताओं को भोजन परोस रहे थे.