विश्व प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब बाजार में दिखने लगी है. मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर शाही लीची बिक रही है और खरीदार भी इसे खरीद रहे हैं. खरीदार लीची को बड़े चाव से परख कर परिवार के लिए खरीदते दिखे. दुकानदारों का कहना था कि अभी जो लीची बाजार में आई है उसका रंग बारिश न होने के कारण अच्छा नहीं है. हालांकि अभी सीजन लंबा चलेगा, इसलिए किसान को उम्मीद है कि बारिश होगी. जिससे लीची में रंग और मिठास भी आएगी. फिलहाल बाजार में आई लीची भी बिक रही है और सफर करने वाले लोग उसे खरीदकर ले जा रहे हैं, हालांकि वह पूरी तरह से बाजार में नहीं पहुंची है.