झारखंड के इन जिलों में बनेंगे 4 नए जू सफारी

K Raj Mishra
Jan 15, 2025

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के चार जिलों में जंगल सफारी बनाने की योजना बनाई है.

पर्यटन विभाग की ओर से दलमा, पलामू, पारसनाथ और हजारीबाग में जंगल सफारी बनाने का प्रस्ताव है.

झारखंड सरकार ने 4 जिलों में नए जू सफारी बनाने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्लान बनाया है.

हर अभयारण्य के जू सफारी पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.

पलामू, दलमा, हजारीबाग और गिरिडीह में बनने वाले जू सफारी पर लगभग 800 रुपये खर्च होंगे.

बता दें कि पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क राज्य का इकलौता टाइगर रिजर्व है.

वहीं दलमा वन्यजीव हाथियों को लेकर प्रसिद्ध है. पारसनाथ वन्यजीव अभयारण्य में कई जानवर हैं.

उधर हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य में सांभर, चीतल, नीलगाय, भालू और लकड़बग्घा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story