Bihar Trending Quiz: बिहार के इस जगह है देश का पहला व्हाइट हाउस, जिसे भूकंप भी नहीं हिला सकता

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 14, 2025

व्हाइट हाउस

अमेरिका के व्हाइट हाउस के बारे में सब जानते हैं, क्या आपको हमारे देश के पहले व्हाइट हाउस के बारे में जानकारी है.

नरगौना पैलेस

बिहार के दरभंगा जिले में देश के पहले भूकंप रोधक व्हाइट हाउस का निर्माण हुआ था, जिसे नरगौना पैलेस के नाम से जाना जाता है.

तितलीनुमा आकार

दरभंगा के नरगौना पैलेस जिसे व्हाइट हाउस के नाम से भी जाना जाता है, इसे तितलीनुमा आकार में बनाया गया था.

दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह

नरगौना पैलेस का निर्माण देश के सबसे बड़े जमींदार और दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह द्वारा साल 1934 में आए भूकंप के बाद कराया गया था, जिसका आकार सामने और पीछे दोनों ही ओर से देखने में एक जैसा लगता है.

भवन का भ्रमण

नरगौना पैलेस को इतने बेहतरीन ढंग से बनाया गया था कि पैलेस का मात्र एक दरवाजा खुलने से आप पूरे भवन का भ्रमण कर सकते हैं. पैलेस का प्रत्येक दरवाजा सामने की ओर ही खुलता है.

डज वास्तु शैली

नरगौना पैलेस को साल 1941 में डज वास्तु शैली से तैयार किया गया था.

सीमेंट

नरगौना पैलेस में ही पहली बार सीमेंट का इस्तेमाल किया गया था. दो मंजिले इस पैलेस में 2 लिफ्ट की सुविधा थी.

रेलवे स्टेशन

नरगौना पैलेस दरभंगा राज में बना आखिरी शाही ब्राह्मण महल था. ये देश का इकलौता ऐसा पैलेस था, जिसके परिसर तक रेलवे स्टेशन थी.

विदेशी मिट्टी

दरभंगा पैलेस में लगभग 40 हजार पेड़ देश-विदेश से मंगवा कर लगाए गए थे, जिसके लिए मिट्टी भी विदेशों से मंगवाई जाती थी. इसके साथ ही पैलेस के अंदर टेनिस और बैडमिंटन जैसे कई खेलों की सुविधा थी.

प्रधानमंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद

नरगौना पैलेस देश का इकलौता ऐसा पैलेस है, जहां देश के प्रधानमंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद निजी मेहमान बनकर आए थे.

VIEW ALL

Read Next Story